जरूरमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरीत

जरूरमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरीत
X

भीलवाड़ा (बीएचएन)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया खुर्द में जरूरतमंद विद्यार्थियों को हंसमुख सेवा संस्थान शाखा भीलवाड़ा ने स्टेशनरी का वितरण किया। शाखा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह गहलोत ने बताया कि संस्थान संस्थापक भगवान व्यास व अध्यक्ष तख्तसिंह राठौड के सानिध्य में शुक्रवार को  स्टेशनरी का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निर्मला लालोदिया, मनीषा बोहरा, शीतल काबरा, पुष्पा नराणिया, अरूण देव शर्मा, प्रवीण बामणिया, सुनीता कंवर, हेमलता सुथार व प्रताप सिंह गहलोत उपस्थित थे।

Next Story