योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने हेतु कदम बढ़ाए- राजावत
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत आईडाना पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विकसित भारत की संकल्प को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है देश के सभी वंचित वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं वंचित वर्ग के लोगों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर से समृद्ध किया जा सके एवं विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया औराज्य स्तर पर खौ खौ प्रतियोगिता में भाग लेने पर ईश्वर भील भव्य राज सिंह राव ,भवानी सिंह चौहान, करण भील ,सुरेश सिंह चौहान, कन्हैया लाल गुर्जर, को मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया साथ ही शोभा कंवर राव, सोनल कंवर सोलंकी ,मदनलाल गुर्जर, सुमन भील ,आनंदी, कुलदीप रेखा वैष्णव आदि प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया ,वही उज्ज्वला योजना में गहरी /दलपत सिंह लादी/ बाबूलाल भील, बदामी/ कैसा लाल भील, चंदा /नारायण सिंह को गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किया गया साथी कृषि विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया शादी कैंप में पेंशन योजना के लाभार्थियों का भी सत्यापन किया गया कार्यक्रम में तहसीलदार देवा लाल भील,पंचायत समिति के उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी , संरपच ललीत रेगर , राम सिंह राव,खुमाण सिंह राव, नाहर सिंह, मनोहर सिंह राव, प्रताप सिंह राव, भोपाल सिंह, महावीर बगरवाल प्रधानाचार्य, घनश्याम सिंह राव, सहायक विकास अधिकारी, राकेश चौधरी , उमेश मीणा, डा सिरीन वर्मा कैलाश माली किशन सुथार सहित ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे । वहीं विकास अधिकारी जितेन्द्र सिहं राजावत ने सभी अधिकारियों को योजनाओं में अधिक से अधिक लाभान्वित करने का लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिवीर में एक दिन पूर्व तैयारी कर आमजन लाभान्वित करने हेतु कदम बढ़ाए कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं राजीविका टीम द्वारा धरती कहे पुकार लघु नाटिका का मंचन भी किया गया।