शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स फिर 72,000 के पार, निफ्टी 21,700 के ऊपर कर रहा कारोबार

शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, सेंसेक्स फिर 72,000 के पार, निफ्टी 21,700 के ऊपर कर रहा कारोबार
X

 नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज में तेजी देखी जा रही है. आज सेंसेक्स 427 अंक बढ़कर 72,148 पर और निफ्टी 21,735 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ 72000 स्‍तर को पार कर गया. जबकि निफ्टी 21,700 के लेवल को क्रॉस कर गया.

 देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्फोसिस तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद आज  6 फीसदी से अधिक की तेजी के साख कारोबार कर रहा है.सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर इन्फोसिस का शेयर 99.45 अंक (6.66%) की बढ़त के साथ 1,593.65 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया.

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इन्फोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट  7.3 प्रतिशत घटकर 6,106 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6,586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 1.3 प्रतिशत बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये थी.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 63.47 अंक की तेजी के साथ 71,721.18 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.50 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,647.20 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Next Story