मुंह के बल गिरा शेयर बाजार, Sensex में 1000 अंकों की गिरावट, 13 लाख करोड़ स्वाहा

मुंह के बल गिरा शेयर बाजार, Sensex में 1000 अंकों की गिरावट, 13 लाख करोड़ स्वाहा
X

नई दिल्‍ली । शेयर बाजार (Stock Market) में आज भारी गिरावट आई है. खुलते ही शेयर बाजार तेजी से ढहने (Stock Market Crash) लगा. Sensex में आज 1000 अंकों की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया. दोपहर 2.30 बजे Sensex 1,046 अंक या 1.42% टूटकर 72,621 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था तो वहीं Nifty 1.74% या 388 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था.
Nifty के मिडकैप इंडेक्‍स में 1730 अंक या 3.61 फीसदी की गिरावट देखी गई. साथ ही निफ्टी के स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 676 अंक या 4.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था. इसके अलएवा BSE स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स 1824 और मिडकैप इंड़ेक्स 1382 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. इस भंयकर गिरावट के कारण मार्केट का सेंटीमेंट बदल गया और दिग्‍गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्‍त ब्रिकी हुई.

Next Story