लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 137 अंक टूटा, निफ्टी 21750 के नीचे

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 137 अंक टूटा, निफ्टी 21750 के नीचे
X

 

भारतीय शेयर सूचकांक मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुले। सुबह करीब 9.18 बजे BSE सेंसेक्स 127 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 72,144 पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 18 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 21,723 पर कारोबार करता दिखा।

Share Market: सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और विप्रो लाल निशान पर खुले, जबकि टाटा मोटर्स, नेस्ले, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टाइटन बढ़त के साथ खुले।

 Share Market: वहीँ इससे पहले सोमवार को, शेयर बाजार साल 2024 के पहले दिन नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सपाट बंद हुआ। साल 2024 के पहले कारोबारी दिन सोमवार की सुबह कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी आई।

Share Market: हालांकि उसके बाद बाजार में बिकवाली दिखी और आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 31.68 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 72,271.94 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 10.50 (0.05%) अंकों की मजबूती के साथ 21,741.90 के स्तरपर बंद हुआ।

 

Next Story