शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह नौ बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 88.63 (0.13%) अंकों की गिरावट के साथ 64,896.91 के लेवल पर जबकि निफ्टी 33.21 (0.17%) अंक टूटकर 19,410.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
शुरुआती कारोबार में बाजार पर FMCG, IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों से दबाव बना। दूसरी ओर, ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी से निचले स्तरों बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में बीपीसीएल टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33 चढ़कर 64975 के स्तर पर बंद हुआ था।