होली से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स एक बार फिर 60000 के पार पहुंचा

होली से पहले झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स एक बार फिर 60000 के पार पहुंचा
X

नई दिल्ली । होली की छुट्टियों से पहले सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव में तेजी और 8 कंपनियों में अपर सर्किट लगने का असर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों पर देखा गया। फिलहाल सेंसेक्स 580 अंकों की बढ़त के साथ 60,389 और निफ्टी 161 अंकों की तेजी के साथ 17,755.60 पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में रौनक की मुख्य वजह अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों में अपर सर्किट का लग रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से समूह की कंपनियों को शेयर बाजार में बिकवाली का सामना करना पड़ रहा था। इसके वजह से लगभग सभी के शेयर प्राइस में भारी गिरावट देखी जा रही थी।

सिर्फ भारत ही नहीं सोमवार को अधिकतर एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। हांगकांग और जापान के बाजार में तेजी का रुख देखा गया। वहीं शुक्रवार को यूरोप और अमेरिका के शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बाजारों की ये प्रतिक्रिया महंगाई में नरमी को देखते हुए मिली।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी का कहना है कि एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते भारत में होली का त्योहार है। ऐसे में शेयर बाजार में 7 मार्च को छुट्टी है और इसलिए सोमवार को बाजार में मुनाफावसूली का दौर देखा जा रहा है। बाजार में तेजी की एक वजह ये भी है।

Next Story