गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 242 अंक फिसला, निफ्टी 20150 से नीचे पहुंचा

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2023 11:32 AM
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अपनी रिकॉर्ड बढ़त गंवा दी। सोमवार को सेंसेक्स 241.79 (0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर जबकि निफ्टी 59.05 (0.29%) अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार अब बुधवार को खुलेंगे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। इस दौरान बाजार में पिछले कुछ दिनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर भी सवा फीसदी तक टूट गए। हिंडालको के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
Next Story