सांखड़ा स्कूल से चोरी किये कंप्यूटर व प्रिंटर बरामद

X
By - Bhilwara Halchal | IST
भीलवाड़ा हलचल। सांखड़ा स्कूल में चोरी के मामले में एक दिन पहले जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किये गये पांच आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने कंप्यूटर सहित अन्य चोरी का माल बरामद किया है।
पारोली थाने के हैडकांस्टेबल गोपाल लाल ने हलचल को बताया कि सांखड़ा स्कूल में 15 फरवरी को चोरी हो गई थी। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज करवाई। मामले में पांच आरोपितों राजू धोबी, तुलसीराम उर्फ पिंटू नायक, आजाद उर्फ पिंटू मंसूरी, सोनू सैन व कमलेश उर्फ हनुमान धोबी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत एक दिन पहले जेल से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन आरोपितों से पूछताछ के बाद कंप्यूटर, ढोलक और प्रिंटर बरामद कर लिये हैं।
Next Story