चोरी की ईको कार बरामद तीन अभियुक्त गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। थाना सदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुवे पिछले दिनों शहर के कुम्भानगर हाउसिंग बोर्ड से चोरी गयी ईको कार बरामद कर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गत 4 अगस्त को प्रार्थी योगेश पिता स्व. मुरलीधर आसनानी निवासी कुम्भानगर हाउसींग बोर्ड द्वारा रिपोर्ट पेश की जिसमें ईको कार गत रात्रि को घर के बाहर खड़ी जो सुबह उक्त ईको कार घर के बाहर नही मिली, उक्त ईको कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा व वृत्ताधिकारी कर्ण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के निकट सुपरविजन में थाना सदर सउनि सुरेन्द्र सिंह, कानि बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व साईबर सैल से हैड कानि राजकुमार, रामावतार, प्रवीण की टीम का गठन कर चोरी गई ईको की तलाश बाबत आवश्यक दिशा निर्देश देकर हिदायत दी गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे घटनास्थल के आस पास में करीब 100 सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी जानकारी की सूचना के आधार पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे अभियुक्तगण शोएब खान पिता मोहम्मद नजीब खान निवासी सरकारी हॉस्पीटल के सामने निम्बाहेडा हाल इशाकाबाद, कालु पिता भैरू लाल जाट निवासी हथियाना थाना कपासन व नारायण लाल पिता राम लाल जाट निवासी गुरजनिया थाना राशमी को गिरफ्तार कर उक्तअभियुक्तगणों की सुचना पर ईको कार जब्त की गयी।