पुलिस स्टेशन के सामने चोरी, 2 लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के गहने उड़ाये, 2 दिन से सूना था घर, दहशत में लोग

पुलिस स्टेशन के सामने चोरी, 2 लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के गहने उड़ाये, 2 दिन से सूना था घर, दहशत में लोग
X

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। 
चोर बेकाबु और बेखौफ हो चुके हैं। वे, अब पुलिस स्टेशन के सामने भी वारदात करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही गिरोह ने प्रताप नगर थाने के सामने नहर किनारे बसे सिद्धार्थनगर में एक मकान के ताले तोड़कर चोर 2 लाख रुपये की नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण समेट ले गए । चोरी की इस वारदात से यहां के बाशिंदों में दहशत है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाने के सामने मेजा बड़ी नहर किनारे बसे  सिद्धार्थनगर स्थित मकान नंबर 153 में शैलेंद्रकुमार मेहता परिवार सहित रहते हैं। मेहता परिवार दो दिन से बाहर था। ऐसे में घर सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने रात्रि के समय मेहता के घर के ताले चटका दिये। चोरों ने मकान में प्रवेश कर कीमती सामान की तलाश में सामान बिखेर दिया। चोर, नकदी व गहने समेट कर फरार हो गये। मकान के पड़ोसियों ने शुक्रवार सुबह शैलेंद्र के बेटे विकास को घर में चोरी की सूचना फोन से दी।  
इसके बाद विकास ने घर जाकर सार-संभाल की। मकान का ताला टूटा मिला। आलमारी व लॉकर के ताले भी चटकाये हुये थे। इसकी सूचना विकास ने नजदीक ही प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में सूचना दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लेकर फोटो-वीडियोग्राफी की। 
विकास ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि चोर उनके मकान से तीन किलो चांदी के बिस्किट, 800 ग्राम चांदी के सिक्के और 3 से 4 जोड़ी पायजैब, चांदी की चेन, चांदी निधि, कंदोरा व चांदी के पुराने औरं छोटे आइटम के साथ ही  एक सोने की चेन 12 ग्राम, तीन सोने की अंगूठी 15 ग्राम, सोने के कान के 2 जोड़ी टॉप्स, झेले और कान की बाली, नाक के सोने के लॉन्ग लगभग 17 ग्राम और 2 लाख के आसपास नकद रुपये चोर चुरा ले गये। उधर, सुबह-सुबह चोरी की खबर से कॉलोनी के बाशिंदे सकते में आ गये।एएसआई ओमप्रकाश डिडवानिया ने बीएचएन को बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Next Story