दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर दो एक्सप्रेस गाड़ियों पर पथराव
केशवरायपाटन. दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर सहकारी चीनी मिल फाटक संख्या 115-116 के बीच एक्सप्रेस गाड़ियों पर पत्थर फेंकने से एक महिला घायल हो गई एवं एक्सप्रेस गाडिय़ों के कांच टूट गए।
रेलवे पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह कोटा की ओर से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस गाड़ी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईश्वरनगर बावड़ी के पास पत्थर से हमला किया। पत्थर इतना भारी था कि ट्रेन का कांच तोड़ कर खिडक़ी के पास बैठी महिला के चोट लग गई। इसी प्रकार शाम पांच बजे दिल्ली से कोटा की ओर जा रही एक्सप्रेस गाड़ी वंदे भारत ट्रेन में पत्थर फैंका जिससे कांच टूट गया।
सुबह शाम हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद रेलवे पुलिस को शिकायत मिलने पर शाम सात बजे कोटा रेलवे पुलिस के एएसआई के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। एएसआई अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर जांच करने आए हैं। एक्सप्रेस गाडिय़ों पर पथराव की जानकारी जुटाई जा रही है। इस बारे में उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं।
दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर दो एक्सप्रेस गाडिय़ों पर पथराव की घटनाओं से रेलवे विभाग में हडक़ंप मंच गया। सुबह की घटना के बाद दूसरी बार फिर पथराव की घटना से रेलवे पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस को अभी तक पथराव करने वाले का सुराग नहीं लगा है। रेलवे पुलिस इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई।