प्लॉट पर सफाई कर रहे परिवार पर छत से फैंके पत्थर, देशी कट्टा दिखाकर आरोपित बोला, तुझे मैं, गोली मारुंगा

प्लॉट पर सफाई कर रहे परिवार पर छत से फैंके पत्थर, देशी कट्टा दिखाकर आरोपित बोला, तुझे मैं, गोली मारुंगा
X

 भीलवाड़ा हलचल। प्लॉट पर सफाई करने गये एक परिवार पर पड़ौसी परिवार ने न केवल छत से पथराव किया, बल्कि दीवार भी तोड़ दी और देशी कट्टा दिखाकर गोली मारने तक की धमकी दे डाली। घटना, बीलियाकलां गांव में हुई। इसे लेकर हमीरगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि कीर मोहल्ला, बीलियाकलां निवासी कालूलाल पुत्र सालगराम गाडरी ने रिपोर्ट दी कि वह, अपनी मां और बहनों के साथ प्लॉट पर सफाई करने गया था। वहां पड़ौसी कालूराम, उसकी पत्नी कालीदेवी व पुत्र प्रभुलाल ने छत पर चढ़कर परिवादी व परिवार पर पथराव किया। इससे परिवादी की मां व बहनों को चोटें आई। उन्होंने वहां से भाग कर जान बचाई। कालुराम ने परिवादी की दीवार भी तोड़ दी और देशीकट्टा दिखाकर परिवादी को धमकी दी कि तुझे मैं गोली मारुंगा।  इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 341,323,336,427,34 के तहत केस दर्ज किया है।  

Next Story