केन से पानी पीने से युवक को रोका, जातिगत अपमानित कर की कार से कुचलने की कोशिश

भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को दुकान के बाहर रखी केन से दो लोगों ने न केवल पानी पीने से रोका, बल्कि जातिगत अपमानित भी किया। इतना ही नहीं, एक आरोपित ने उसे कार से कुचलने का प्रयास भी किया, जिसे आस-पास मौजूद लोगों ने बचा लिया। इस घटना को लेकर पीडि़त की ओर से गुलाबपुरा थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, कंवलियास निवासी मुकेश 38 पुत्र पन्नालाल नायक ने कंवलियास के अभिषेक पुत्र मुकेश श्र्माा व पवन पुत्र लक्ष्मीलाल रांका के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मुकेश नायक ने रिपोर्ट में बताया कि 27 सितंबर 2023 को शाम के करीब 7 बजे वह, कंवलियास पुराना टोल चौराहा क्षेत्र स्थित शेरे पंजाब होटल के पास दुकान पर शेविंग कराने गया था। इस दौश्रान उसे प्यास लगी। वह दुकान के पास ही रखे कैन से पानी पीने लगा तो वहां पास बैठे आरोपितों ने उसे पानी पीने से मना किया और जातिगत अपमानित किया। परिवादी ने इन लोगों से उसे पानी पिला देने के लिए भी कहा, लेकिन वे उसे अपमानित करते रहे। मुकेश ने ऐतराज किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। दोनों ने हाथ पकड़ कर उसे कार के आगे पटक दिया और अभिषेक ने उसे जान से मारने की नीयत से गाड़ी चलाई । मुकेश चिल्लाया तो दुकान पर बैठे सांवर सहित अन्य लोगों के आ जाने से उसे छोड़ दिया। आरोपितों ने धमकी दी कि तुझे जिन लोगों ने बचाया है उन्हें में देख लूंगा। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। केस की तफ्तीश सीओ गुलाबपुरा लोकेश मीणा कर रहे हैं।
