प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच तूफान ने मचाई तबाही,गाड़ियों पर गिरे पेड़
27 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच मंगलवार रात को कई क्षेत्रों में अंधड़ ने भारी तबाही मचाई। सिरमौर जिले में कई घरों की छतें उड़ गईं। कई जगह गाड़ियों पर पेड़ गिर गए। कुल्लू जिले में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है। जबकि लाहौल की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला कुल्लू का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई जगहों पर भूस्खलन होने से सड़कें बंद है।
खराब मौसम के चलते पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग को भी रोक दिया गया है। बिलासपुर जिले में अंधड़ से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। उपायुक्त कार्यालय के बाहर बिजली का खंभा गिरने से अधिकतर सरकारी कार्यालयों की बिजली गुल हो गई। बारिश और ओलावृष्टि से फलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। हिमाचल की सीमा सरचू में फंसे सामान से लदे 50 ट्रकों को लेह के लिए रवाना किया गया है। मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है।
बुधवार को मनाली की तरफ से ईवन तिथि के तहत वाहनों को भेजा गया। मंगलवार रात को बारालाचा में बर्फबारी के बीच सैकड़ों ट्रक लेह से मनाली की ओर भेजे गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज से बीते दो दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।