राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़-नाटक एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर  नुक्कड़-नाटक एवं कठपुतली नृत्य  का आयोजन

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश  मालवीय द्वारा ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ योजनान्तर्गत जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखा रवाना किया।

 सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग राकेश कुमार तंवर ने बताया कि यह जागरूकता रथ निम्न शिशु लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतो में सुधार एवं जन सामान्य में बेटियो के प्रति सकारात्मक सोच एवं वातावरण विकसित करने के उद्देश्य से जिले की 80 ग्राम पंचायतो में भ्रमण करते हुए जन सामान्य में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं का संदेश पंहुचायेगा। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु 146 ग्राम पंचायतो में नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम एवं 104 ग्राम पंचायतों में का कठपुतली नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्रो में जन जागरूकता हेतु 75 कठपुतली नृत्य कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
 
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा बालिका सप्ताह अन्तर्गत 18 से 24 जनवरी, 2023 तक महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। जिसमें हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण, महिला सभा, पौधारोपण एंव ग्राम पंचायत आवंलहेड़ा में बालिका शिक्षा एवं बाल अपराध विषय पर चित्रकला एवं बालिका विद्यालय शहर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं विशय पर पोस्टर, निबंध एवं रंगोली प्रतियागिता का आयोजन करवाया गया।

रथ रवानगी के दौरान रुचि भुकल बाल विकास परियोजना अधिकारी, पीसीपीएनडीटी समन्वयक शफीक शेख, महिला पर्यवेक्षक चैताली जैन, विजयलक्ष्मी जोशी, राजेश्वरी वर्मा, सम्पत शर्मा, समता भटनागर, नीतु जोशी, पूजा साहू, मुस्कान भटनागर, लक्ष्मी पालीवाल, रुचिका त्रिपाठी, मांगीलाल बाथरा एवं नारायण कुमावत आदि उपस्थित हुए।  
Read MoreRead Less
Next Story