पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी
चितौड़गढ़। पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ का धरना दूसरे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। रामेश्वर लाल गायरी ने बताया कि सभी साथियों ने नियमितीकरण की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया तथा सरकार ने संविदा सेवा नियम 2022 बनाकर सभी पंचायत सहायक को अडाप्ट तो किया है लेकिन अभी नियमितीकरण की कोई सम्भावना नही लग रही। सरकार से मुख्य मांगे हैं सरकार 1/3 की जगह 1/1 करने, विद्यार्थी मित्र का पूर्व अनुभव जोड़ा जाये, .अनट्रेड साथियो का ट्रेनिंग आदेश जल्द करवाने, बीपीएड सीपीएड लाईब्रेरीयन एनटीटी ओ लैवल कम्प्यूटर डिग्री को शैक्षिक डिग्री मंे जोडा जाये, संविदा सेवा नियम 2022 के अनुसार सबका नियमितीकरण किया जाये। धरने मंे करण सिंह सोलंकी, सुभाष उपाध्याय, प्रकाश तम्बोली, जंसवत सिंह, किशन सिंह चुण्डावत, भेरुलाल भील, कंवर लाल धाकड़, अनीता राणावत, कमलेश टेलर, रमजान मोहम्मद, भगवान लाल रेगर, बगदीराम खटीक, राजेश नागदा, संजय जाट, भंवर सिंह राजपूत, कन्हैया लाल धाकड, रतन लाल धाकड, भेरूलाल गाडरी, उदय लाल गर्ग, प्रकाश चन्द्र शर्मा, जितेश पालीवाल आदि पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक मौजूद थे।