ताइवान में भूकंप के जोरदार झटकों से तबाही, कई इमारतें झुकी; सूनामी की चेतावनी जारी

X
By - Bhilwara Halchal |3 April 2024 7:56 AM IST
ताइपे। ताइवान में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप इतना तेज था कि दक्षिणी शहर में कई इमारतें ढह गईं। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई। भूकंप के कारण कई जगह कार क्षतिग्रस्त और छतों के टूटने की तस्वीरें सामने आई हैं।ताइवान की भूकंप निगरानी एजेंसी ने तीव्रता 7.2 बताई है जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसे 7.4 बताया है। ताइवान के भूकंप निगरानी ब्यूरो के प्रमुख वू चिएन-फू ने कहा कि इसका प्रभाव चीन के तट से दूर ताइवान-नियंत्रित द्वीप किनमेन तक इसके झटके महसूस हुए हैं।
Next Story
