विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |22 Sept 2023 3:17 PM IST
चित्तौड़गढ़/निम्बाहेड़ा, । निम्बाहेड़ा शहर में नई पेयजल वितरण प्रणाली का कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा एवं अधिशाषी अभियंता राजेश आगरी के निर्देशानुसार शहर के राजकीय कन्या माध्यमिक नवीन विद्यालय में विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी विकास परियोजना के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीकांत शर्मा ने पानी के संरक्षण पर बच्चों की भूमिका व नई जलप्रदाय योजना से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नई जल प्रदाय योजना से पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटर युक्त मिलेगा। जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा औद्योगीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम हो रही है। जहाँ एक ओर पानी की मांग लगातार बढ़ रही है। वही दूसरी ओर प्रदूषण और मिलावट के कारण उपयोग किये जाने वाले जल संसाधन की गुणवत्ता तेजी से घट रही है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य तहसीन ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सोशल आउटरीच टीम की सदस्य तनीषा, दीपिका, सपना आदि ने भाग लिया।
Next Story