स्टूडेंट ने दोस्त का सिर कलम कर प्राइवेट पार्ट काटा
हैदराबाद: दोस्त की हत्या करने वाले तेलंगाना के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हत्यारे छात्र ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को परेशान करने के बदले में अपने दोस्त का सिर कलम कर दिया। इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देने के बाद उसने शव के सीने और पेट को काट डाला। इसके साथ ही हत्यारे ने दोस्त का प्राइवेट पार्ट तक काट दिया। घटना बीती 18 फरवरी की हैदराबाद के बाहरी इलाके पेड्डा अंबरपेट इलाके की है। पीड़ित नलगोंडा के महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज की 22 वर्षीय आदिवासी छात्र था। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपी खुद पुलिस के पास पहुंचा और अपने गुनाह को कबूल किया। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग को लेकर शनिवार को थाने पर धरना दिया था।
लव अफेयर बनी हत्या की वजह
अब्दुल्लापुरमेट पुलिस की पूछताछ में हत्या की वजह लव अफेयर निकलकर सामने आई है। पुलिस को पता चला कि पीड़ित नवीन और आरोपी कृष्णा दिलसुखनगर में कॉलेज के दिनों में साथ पढ़ा करते थे। उस वक्त नवीन एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन दो साल बाद झगड़े के बाद दोनों अलग हो गए थे। वहीं इसके बाद लड़की कृष्णा के करीब आ गई। जिसके चलते दोनों के रिश्ते बेहद करीब हो गए। आरोपी के मुताबिक ब्रेकअप के बाद नवीन कथित तौर पर लड़की को बार-बार फोन और मैसेज कर परेशान करने लगा। पुलिस ने कहा कि लड़की ने तीन महीने पहले कृष्णा को अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद कृष्णा ने नवीन को खत्म करने का फैसला किया।
हत्या के लिए की प्लानिंग
आरोपी कृष्णा ने 17 फरवरी को नवीन को गेट-टू गेदर पर बुलाया। दिलसुखनगर में कृष्णा के घर मुलाकात के बाद वे कुछ घंटे शहर में घूमते रहे। जिसके बाद शाम को नवीन ने नालगोंडा के नारकेटपल्ली में अपने कॉलेज के छात्रावास में लौटने की बात कही। वहीं नवीन को कैंपस में छोड़ने की आड़ में आरोपी कृष्णा उसे पेड्डा अंबरपेट के सुनसान इलाके में ले गया। पुलिस ने कहा कि रास्ते में उसने शराब पी और चाकू भी खरीदा।
इसके बाद कृष्णा ने शराब के नशे में नवीन के साथ बहस की। जिसके बाद 18 फरवरी की तड़के रस्सी से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद कृष्णा ने उसका सिर काट दिया और फिर पेट काटकर उसका दिल चीर दिया। आरोपी के बयान के मुताबिक उसने पीड़ित के गुप्तांगों, उंगलियों को अलग कर दिया और अपनी बाइक पर घटनास्थल से जाने से पहले उन्हें एक तरफ फेंक दिया।