छात्र हितों के विषय को लेकर सम्पन्न हुआ छात्र क्रान्ति जिला सम्मेलन
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें सभी इकाइयों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महन्त चन्द्रभारती ने कहा कि आज का युवा ही देश को नई दिशा दे सकता है। प्रत्येक युवा अपने साथ 10 युवाओं को जोड़े जिससे राष्ट्रवाद की अलख जगाई जा सकें। स्वागत समिति अध्यक्ष अनिल ईनाणी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। इसके पश्चात् सदन प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें शिक्षा की बदहाल स्थिति व वर्तमान राजस्थान का परिदृश्य इन प्रस्तावों का पूरे सदन ने ध्वनिमत से समर्थन कर प्रस्ताव पारित हुए। भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो चामटी खेड़ा चैराहा से लेकर सुभाष चैक व पुनः भारत बाग पहूंची जहां खुला अधिवेशन मंच हुआ, जिसमें वक्ता महेन्द्र सिंह, अदिति कुंवर, गोपाल धाकड़, पुष्कर मीणा ने अपने विचार रखे। इस दौरान श्याम गुज्रर, प्रकाश गाडरी, कमल प्रजापत, गोवर्धन योगी, पूजा शर्मा, खुशी पाण्डेय, राजेश गायरी, संगीता, अर्पित वैष्णव, अभिषेक निलमणी, संदीप सालवी, सावन पटवा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।