छात्र संघ ने की महाविद्यालय में कैमरे लगाने की मांग

छात्र संघ ने की महाविद्यालय में कैमरे लगाने की मांग
X

निम्बाहेड़ा नगर के डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साइकिल स्टेण्ड व पार्क में महाविद्यालय छात्र संघ ने कैमरे लगाने के लिये प्राचार्य को माँग पत्र सौंपा।

छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया गया कि कॉलेज परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा अवकाश के दिनों में एवं रात्रि में आवागमन कर नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटने का अंदेशा है एवं चोरियां होने की भी संभावना है। इनकी गतिविधियों से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है अतः महाविद्यालय के पार्क व साइकिल स्टैंड की निगरानी हेतु कैमरे लगाने की कृपा करें।

इस अवसर पर छात्र संघ महासचिव अजय सिंह राजपूत, अनिल प्रजापत, मोहित सिंह बेरवा, जसविंदर सिंह, देवांशु कुमावत,निलेश वाथरा,आदित्य पहाड़िया,राहुल मोची, राजेश चारण, विशाल कुमावत,अजय मेघवाल, कोमल शर्मा, कहकशा एवं भावना आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 

Next Story