शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
X


चित्तौड़गढ़। जिले के अभयपुरा गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थी अपनी पीड़ा को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे। दरअसल जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलो मीटर की दूरी पर स्थित अभयपुर घाटा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी शिक्षण सत्र के शुरूआत से ही शिक्षकों की कमी से जूंझ रहे है। कक्षा 12वीं तक के इस विद्यालय में  300 छात्र अध्ययनरत है, लेकिन पढाने वाले मात्र चार शिक्षक है, ऐसे में विद्यार्थियों का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग की ओर से यहां 15 शिक्षकों के स्वीकृत पद है, लेकिन मात्र चार शिक्षकों के भरोसे विद्यार्थियों को पढाया जा रहा है। इस विद्यालय में प्रधानाचार्य, शारिरीक शिक्षक सहित अन्य विषयों की अध्यापकों की कमी होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। शिक्षकों की समस्या के सम्बन्ध में पूर्व में भी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन स्थिति नहीं सुधरने से छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय पहुंच जिला कलक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने आगामी सात दिनों मंे हालात नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, उदय लाल गुर्जर, दलीचन्द, मोहन लाल मीणा, रणवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, सत्यनारायण मीणा, पर्वत सिंह, करण सिंह, सत्यनारायण भील, कालु भील सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 
 

Next Story