विद्यार्थियों ने नशा मुक्त राष्ट्र बनाने दिया संदेश

विद्यार्थियों ने नशा मुक्त राष्ट्र बनाने दिया संदेश
X

बनेड़ा HemRaj    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में नशा मुक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिले व राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार को नशा नहीं करने तथा जिलें व राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलवाई गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षकों को चिकित्सा विभाग के समन्वय से विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा शिक्षक शंकरलाल माली हेमंत कुमार गुर्जर रमन सोनी व चिकित्सा विभाग के राजकुमार सेन द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाली हानियों के संबंध में वार्ताओं द्वारा जागरूक किया गया है। विद्यालय से एक रैली का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नशा विरोधी नारे लगाकर तथा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जन- जन को जागरूक करने का कार्य किया गया। इस रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय से रवाना किया गया। ओर नशा उन्मूलन हेतु पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। क्विज में प्रश्नों का सही उत्तर देने पर चिकित्सा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को चिकित्सा विभाग के सौजन्य से पुरस्कार भी वितरित किए गए। विद्यालय के रमन सोनी भरत देव धाभाई दुर्गेश दोनेरिया ईश्वर सिंह चुंडावत निशांत चौहान हेमंत कुमार गुर्जर शंकर लाल माली भगवत प्रसाद गुप्ता एकता राठौड लग्न श्री कोली मोनिका स्वर्णकार चंचल प्रजापति हनुमान चौधरी दीपक कुमार शर्मा शिवराज वैष्णव राजेश कुमार पुरोहित हिमांशु पारीक परमेश्वर लाल शर्मा व सभी कार्मिकों का सक्रिय सहयोग रहा।

Next Story