ड्राइवर को नींद से जगाने के लिए छात्रों ने इजाद की नई तकनीक
चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा स्थित संगम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी टेक स्किल एक्सपो जुगाड़ मेला में मेवाड़ यूनिवर्सिटी की टीम उपविजेता बनीं। एक्सपो में विभिन्न विश्वविद्यालयों की 132 टीमों ने भाग लिया। मेवाड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। एक्सपो में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग से थर्ड ईयर के 3 विद्यार्थियांे की टीम मूसा जिब्रिला, माजेन हमीद और इशियाकु हारुना साजो ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीकी पर आधारित अपना मॉडल प्रदर्शित किया था। जिसमें स्टूडेंट्स ने बताया कि विश्व में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं चालक के अचानक नींद आने पर होती हैं। छात्रों ने अपने मॉडल द्वारा इसमें यह दिखाया कि यदि अचानक चालक को नींद आ जाए तो उसे कैसे चेतन अवस्था में लाया जा सकता है ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों से बचाव किया जा सकें। एक्सपो में आए जजेस और अन्य प्रतिभागियों ने भी इस मॉडल की खूब सराहना की। स्टूडेंट्स ने यह मॉडल बीटेक विभाग प्रमुख रितेश कुमार ओझा के मार्गदर्शन में, डीन इंजिनियरिंग डॉ. आर. राजा, डिप्टी डीन इंजिनियरिंग कपिल नाहर, डीन एकेडमिक्स डी.के. शर्मा और बीटेक विभागाध्यक्ष दीपक जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ अशोक कुमार गदिया ने विजयी टीम को शुभकामनाए दी।