परीक्षा का समय बदलने की मांग कोे लेकर छात्रों ने लगाया जाम

परीक्षा का समय बदलने की मांग कोे लेकर छात्रों ने लगाया जाम
X


चित्तौड़गढ़। अग्निवीर भर्ती परीक्षा और मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की परीक्षा का समय एक होने के कारण एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन शनिवार को भी जमकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। आगामी 24 अप्रैल को अग्नि वीर भर्ती परीक्षा होनी है और उसी दिन मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की डिग्री की परीक्षा भी होनी है, जिसको लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र संघ विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। इससे भी जब बात नहीं बनी तो शनिवार को कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया। सभी ने मार्ग के बीच बैठकर जाम लगा दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस व कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पहुंच छात्रों को समझाईश के प्रयास किये। कार्यवाहक प्राचार्य लोकेंद्र सिंह चुंडावत ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट के अधिकारियों से छात्रसंघ पदाधिकारियों की बात करवाने पर इस बात का आश्वासन दिया कि जो भी विद्यार्थी अग्निवीर की परीक्षा देने जा रहे हैं, वह अपना प्रवेश पत्र देगा, जिसके लिए यूनिवर्सिटी अलग से परीक्षा का आयोजन करेगा। इस बात के आश्वासन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों ने प्रदर्शन खत्म किया। 
 

Next Story