स्वीप कार्यक्रम के तहत उपली ओडन स्कूल के विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप कार्यक्रम के तहत उपली ओडन स्कूल के विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
X

नाथद्वारा (दर्पण पालीवाल)। । नगर के समीपी गांव उपली ओडन में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्रीदिपचंद पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को वोट का महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी । प्रिंसिपल राजकुमारी खटीक ने बताया कि नाथद्वारा निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। विद्यार्थियों ने डमी मतदान कर वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को समझा। विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया, जिसमे मतदाता जागरूकता से समन्धित नारे लगाए। छात्राओ ने मेहंदी बनाकर मतदान करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंच मतदान जागरुकता के पम्पलेट बांटे।  साथ ही क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताएं हुई।

Next Story