अटल भूजल योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं ने रैली व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया
चित्तौड़गढ़। अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत धनेत कलां ओडून्द तुम्बडिया में बुधवार को भूजल विभाग-चित्तौड़गढ़ एवं सर्व मंगल विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अटल भूजल को लेकर रैली निकाली गई।
छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जल बचाव एवं जल महत्व व गिरते भूजल स्तर को रैली निकाली गई एवं सबको कर्तव्य निभाना है, गिरता भूजल स्तर बचाना है, जल ही जीवन है, जल है अमृत की धारा जल ही जीवन का सहारा, जैसे नारों के साथ जानकारी देते हुए जागरूक किया। रैली के पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने जल बचाओ व जल संरक्षण एंव पुनर्भरण संरचनाएं, छत से प्राप्त वर्षा जल द्वारा भूजल पुनर्भरण एवं ग्रामीण जलाशयों में रिचार्ज पॉइंट द्वारा भूजल पुनर्भरण से संबंधित चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया।
प्रतियोगिता में दीपक जोशी प्रथम, राजीव जटीया द्वितीय, निखिल शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विभाग द्वारा ईनाम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।