रूपपुरा में शिक्षको की कमी और शारीरिक शिक्षक के स्थानांतरण पर रोक को लेकर छात्रों ने की तालाबंदी,कर रहे विरोध प्रदर्शन

रूपपुरा में शिक्षको की कमी और शारीरिक शिक्षक के स्थानांतरण पर रोक को लेकर छात्रों ने की तालाबंदी,कर रहे विरोध प्रदर्शन
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र के तहनाल ग्राम पंचायत के रूपपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 18 दिन पहले लगाए शारीरिक शिक्षक कमल कुमार का स्थानांतरण करने से नाखुश विद्यार्थियों ने स्कूल को तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया हैं।रूपपुरा निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि‍ विद्यालय में 18 दिन पहले लगाए शारीरिक शिक्षक कमल कुमार का स्थानांतरण करेड़ा से रूपपुरा हुआ था  और गुरुवार शाम शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिया गया है जिसको लेकर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के कमरों को ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा पीटीआई के स्थानांतरण पर रोक की मांग करने लगे।

ग्रामीणों का कहना है की 12वी तक विद्यालय होने के बावजूद भी प्रधानाचार्य और बाबू के पद खाली है । विद्यालय में 3 से 4 कमरे है जिसमे एक ऑफिस और दूसरा किचन है। विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था पूरी नही है ।ओम प्रकाश ने बताया कि‍ विद्यालय के मेन गेट भी नही है और चारदीवारी नही होने से छात्र परेशान हैं जिसको लेकर ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने मांगे पूरी करने को लेकर ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी कर रहे हैं।खबर लिखने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा है।

Next Story