रोपा में दुकानदार और बस मे बिना मास्क मिलने पर उपखंड अधिकारी ने वसूली जुर्माना राशि

रोपा में दुकानदार और बस मे बिना मास्क मिलने पर उपखंड अधिकारी ने वसूली जुर्माना राशि
X

पारोली (बबलू पाराशर)। रोपा पंचायत मुख्यालय पर देर शाम को जहाजपुर उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों और बस में बगैर मास्क मिले लोगों से जुर्माना राशि वसूली है। उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 5 जनों के चालान काट जुर्माना राशि वसूली है

Next Story