उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 28 जून को होगा आयोजित
X
By - Bhilwara Halchal |20 Jun 2023 11:46 AM GMT
चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजन में निदेशक मनीष कुमार शर्मा एवं जिला संयोजक दिलीप नेभनानी के निर्देशानुसार 28 जून को एक दिवसीय गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर पंचायत समिति वाटिका में आयोजित होगा।
ब्लॉक संयोजक डॉ.गोपाल सालवी ने बताया कि एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें 28 जून को गांधी प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने हेतु पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। और साथ ही विभिन्न राजकीय विभागों को शिविर के सफल आयोजन हेतु विभिन्न दायित्व भी प्रदान किए गए। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह संयोजक कमलेश पोरवाल ने बताया कि शिविर का प्रारंभ प्रातः 8ः30 गांधी दर्शन यात्रा की शुरुआत से होगा जो कि कलेक्ट्रेट स्थित गांधी वाटिका से प्रारंभ होकर दांडी मार्च यात्रा स्मारक से होते हुए पंचायत समिति वाटिका तक पहुंचेगी। तत्पश्चात अल्पाहार के साथ ही पंजीयन कार्य शुरू होगा। इसके बाद 11ः00 बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद राज्य सरकार की विभिन्न गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सक्षम वक्ताओं के द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। दोपहर 2ः00 बजे भोजन अवकाश के बाद 3ः00 बजे फिर से द्वितीय सत्र प्रारंभ होगा। जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्य स्वदेशी एवं खादी के बारे सक्षम वक्ता के द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके बाद गांधी भजन संध्या के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अंत में समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार शिव सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी, आदि उपस्थित रहे।
Next Story