बड़गांव का उपखंड स्तरीय युवा महोत्सव आज
उदयपुर । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत उदयपुर जिले के बड़गांव उपखंड का युवा महोत्सव बुधवार 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से शिल्पग्राम के दर्पण हॉल में मनाया जाएगा। बड़गांव एसडीएम रमेश चन्द्र बहेडिया ने आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए है।
23 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन :
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के तहत समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, समूह गीत, एकल गीत, समुह चर्चा, शास्त्रीय वाद्य यंत्र, योगा, मार्शल आर्टस, चित्रकला आदि लगभग 23 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समस्त प्रतियोगिता के संभागी प्रातः 9 बजे उपस्थित होकर अपना पंजीयन सुनिश्चित करें। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर अपना परचम लहराने का मौका मिलेगा।