शिक्षक की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

X
By - Bhilwara Halchal |22 Sept 2022 5:42 PM
बनेड़ा .राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में (सहायक आचार्य भुगोल) शिक्षक की मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधि रूपलाल बैरवा के नेतृत्व में प्राचार्य सुबोध शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि एक वर्ष से भूगोल के सहायक आचार्य डेपूटेशन पर मांडलगढ़ में लगा रखा है। छात्र सेवक पवन गुर्जर ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पढ़ने में समस्या आ रही हैं छात्र सेवक आदित्य खटीक दसरथ साहु उपाध्यक्ष प्रत्याशी देवकरण रेगर राजेश बलाई भगवान बलाई ओमप्रकाश सुथार रितुराज सिंह चौहान गुलाम मुस्तफा श्रवण गुर्जर पन्ना लाल गुर्जर भैरू लाल बैरवा पायल माली सोफिया बानू संजू माली किरण कोली सुमित्रा वैष्णव लक्ष्मी बैरवा आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Next Story