इतना शानदार माइलेज और कीमत 70 हजार से भी कम, जानिए कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट
70 हजार रुपये से कम कीमत की दो बाइक्स बाजार में बहुत पॉपुलर हैं. ये बाइक्स हैं बजाज प्लेटिना 110 और टीवीएस स्पोर्ट्स . इन दोनों ही बाइक के बारे में अक्सर लोगों के मन में दुविधा रहती है कि उन्हें कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए और क्यों?
अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो इसका जवाब देने के लिए आज हम इन दोनों बाइक्स के फीचर्स, कीमत, इंजन, माइलेज सभी का कंपेरिजन करने वाले हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन सी बाइक खरीदना बेस्ट रहेगा.
बजाज प्लेटिना 110 vs टीवीएस स्पोर्ट्स
बजाज की इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम के साथ एक 115.45 cc के 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7000 rpm पर 6.33 kW का पॉवर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है. इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
टीवीएस स्पोर्ट बाइक में एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ एक 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, BS-VI इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7350 आरपीएम पर 6.1 kW का पॉवर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियर ट्रांसमिशन मिलता है. यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चल सकती है. इसमें एक 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है.
बजाज प्लेटिना 110 vs टीवीएस स्पोर्ट्स: फीचर्स और कीमत
प्लेटिना 110 की लंबाई 2006 मिमी, चौड़ाई 741 मिमी, ऊंचाई 1100 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी और व्हीलबेस 1255 मिमी है. इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम/240mm का डिस्क ब्रेक और CBS के साथ पीछे की ओर 110mm का ड्रम ब्रेक मिलता है. इसके फ्रंट में 80/100-17, 46P, ट्यूबलेस टायर और रियर में 80/100-17, 53P, ट्यूबलेस टायर दिया गया है. यह बाइक 70 किलोमीटर से अधिक का माइलेज देती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 69216 रुपये है.
टीवीएस स्पोर्ट्स की लंबाई 1950 मिमी, चौड़ाई 705 मिमी, ऊंचाई 1080 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी और व्हीलबेस 1236 मिमी है. इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की ओर 5 स्टेप एड्जस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 60130 रुपये से 66493 रुपये के बीच है.