राजस्थान में ऐसी कल्याणकारी योजनाएं जो देश भर में नहीं- जाड़ावत
X
By - Bhilwara Halchal |30 March 2023 3:05 PM IST
चित्तौड़गढ़, । राजस्थान के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिलो एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में सीधे जुड़े। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित से चर्चा की एवं सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तार बातचीत की।
आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वर्ग की पीड़ा को समझ कर अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जो देशभर में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशील है और इसी को लेकर उन्होंने अनेकों निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आम आदमी की पीड़ा को समझा और उसे दूर करने के सतत प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, बीपीएल परिवारों को 1 अप्रैल से 500 रुपए में देने जा रही गैस सिलेंडर, पेंशन योजना, फ्री बिजली सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि वें इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके। समारोह में उन्होंने जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं कार्यों की चर्चा की और उनके दीर्घायु की कामना भी समारोह में की।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि जाड़ावत एवं जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्रचार साहित्य का वितरण - समारोह स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओं पर प्रकाशित प्रचार साहित्य का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ रामचंद्र खटीक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रामकेश गुर्जर सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष व लाभार्थियों ने भाग लिया।
Next Story