अचानक हुई वर्षा ने खोली नगर परिषद की पोल

अचानक हुई वर्षा ने खोली नगर परिषद की पोल
X


चित्तौड़गढ़। यूं तो इस वर्ष जिले के लिये मानसून रूठा हुआ ही रहा है, जिसके फलस्वरूप सभी बांध तालाब, नदी, नाले सूने पड़े है। इसके बावजूद पिछले दो दिनों से तेज धूप के बीच अचानक घिर आई काली घटाओं से कुछ देर के लिये ही सही झमाझम वर्षा ने नगर परिषद की पोल खोलकर रख दी है। वर्षाकाल से पूर्व नगर परिषद द्वारा शहर के नालों एंव नालियों की सफाई के लिये लाखों रूपयों की टेंडर प्रक्रिया भले ही कर ली हो लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते नालों एंव नालियों की समुचित सफाई नहीं होने से रविवार को तेज बौछारों के साथ हुई वर्षा से शहर के कई क्षेत्रों में गंदे नालों व नालियांे का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। प्रतापनगर, स्टेशन मार्ग, गाड़ीया लौहार स्कूल के सामने सहित कई क्षेत्रो में अटे पड़े नालो के कारण बरसात का पानी गंदगी के साथ सड़कों पर बहने लगा, जिसकी दुर्गंध से लोग परेशान होने लगे। ऐसे हालात से उबरने के लिये क्षेत्रवासियों ने स्वंय ही कोशिश कर गंदगी को हटाने का प्रयास किया होगा। 
 

Next Story