लोकसभा में अचानक सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, राहुल ले गए घर
X
By - Bhilwara Halchal |7 Feb 2023 6:20 PM IST
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसद में अचानक तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, सोनिया ने गर्म जैकेट पहन रकी थी जिसके बाद उन्हें अचानक बेचैनी महसूस होने लगी इस के तुरंत बाद राहुल संसद पहुंचे और सोनिया को पानी पिलाया। इसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें आराम करने के लिए कहा। हालंकि इसके बाद सोनिया गांधी का भी बय़ान सामने आया। उन्होंने कहा कि, अब मैं ठीक हूं, लेकिन इसके बावजूद राहुल नहीं माने और वह अपनी ही गाड़ी से सोनिया को लेकर 10 जनपथ छोड़ने गए। वहीं, जल्दबाजी में सोनिया अपना मोबाइल भी संसद भवन के अपने दफ्तर में भूल गई।
Next Story