अचानक चोइथराम सब्जी मंडी की गिरी दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
चोइथराम सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। मंडी की बाउंड्रीवॉल गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। करीब सौ फीट लंबी यह दीवार कई वाहनों पर गिरी।
चोइथराम सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। मंडी की बाउंड्रीवॉल गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। करीब सौ फीट लंबी यह दीवार कई वाहनों पर गिरी। इसकी चपेट में आने से तीन-चार वाहन तो पूरी तरह से टूट गए हैं। सभी जगह मलबा बिखर गया और मंडी में लोग परेशान होते रहे। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा होने से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगह को खाली कराया। हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
मंडियों में अव्यवस्था की कई शिकायतें हो चुकी
चोइथराम मंडी में अव्यवस्थाओं के लिए कई शिकायतें हो चुकी हैं। मंडी प्रशासन के अलावा निगम और अन्य विभाग भी यहां पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं बार बार सब्जी मंडियों की गाड़ियों के सड़कों पर अतिक्रमण की भी शिकायतें होती रहती हैं। गंदगी, पार्किंग जैसी समस्याएं भी लंबे समय से बनी हुई हैं।