अचानक बदला मौसम का मिजाज, चमोली में आंधी तूफान से पेड़ टूटकर सड़क पर गिरे.13 गांवों की बिजली गुल
चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मंगलवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली. इस दौरान तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ टूटने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई. इससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही. कुछ स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी भी हुई. चमोली जिले में पेड़ टूटने की घटनाएं सबसे पहले सामने आई. यहां आंधी तूफान के कारण बाजवाला गदेरे में चीड़ के हरे पेड़ टूट कर सड़क के बीचों बीच गिर गए. इससे कई देर तक यातायात प्रभावित भी रहा है. जबकि विद्युत लाइन टूटने से 13 गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप रही.
मंगलवार देर शाम उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बदले मौसम ने ठंड का अहसास बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए मुसीबत पैदा कर दी. आंधी-तूफान के कारण चमोली के दूरस्थ क्षेत्र बिरही निजमुला क्षेत्र में सड़क पर चीड़ के तीन हरे पेड़ टूटकर गिर गए. इससे आवाजाही ठप हो गई. वहीं, पेड़ गिरने से यहां से गुजर रही बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. उधर विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पेड़ टूटने की सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियो ने सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही विद्युत विभाग लाइन ठीक करने में लगा हुआ है. तेज आंधी तूफान के कारण घाटी के 13 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो चुकी है. विभाग का कहना है कि जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी.