सुधर्म जैन नवयुवक मंडल ने गौवंश के बचाव के लिए वितरीत किये औषधियों युक्त लड्डू
भीलवाड़ा । श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल भीलवाड़ा के तत्वावधान में गोवंश में फैल रही लम्पी महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु युवाओं द्वारा अभिनव प्रयास किया गया। गोवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य हेतु आयुर्वेदिक औषधियों युक्त लड्डू का निर्माण करके शहर एवं शहर के आसपास के क्षेत्रों में एवं काईन हाउस व बेसहारा घूमने वाली एवं निजी तथा गौशालाओ के सभी गोवंश तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हुए वितरण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं | इस कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में मंडल द्वारा 125 किलो के 500 पौष्टिक लड्डुओं के साथ कार्यालय से आज सुबह नवयुवको ने जोश के साथ दो-दो की टोली में वितरण हेतु प्रस्थान किया |
श्री सुधर्म जैन श्रावक संघ के वरिष्ठ श्रावको ने युवा शक्ति सर्वश्री पुखराज सिसोदिया, मुकेश सांखला, शांतिलाल लुंकड़, सनी चोपड़ा, मनीष सांखला, पियूष चपलोत, अभिषेक चंडालिया, पंकज सिसोदिया, अर्पित चपलोत, मोहित सांखला, सुमित सांखला, कपिल लुन्कड़, कल्पेश बाफना, आनंद मोगरा, वैभव चपलोत, यश चपलोत, अभिषेक पालरेचा, रोहित लोढ़ा, वैभव बिन्दल एवं समस्त नवयुवको के अथक प्रयासों की सराहना की।
श्री अखिल भारतीय सुधर्म जैन नवयुवक मंडल शाखा मेवाड़ के अध्यक्ष मनीष सांखला एवं श्री सुधर्म जैन नवयुवक मंडल भीलवाड़ा के अध्यक्ष शांतिलाल लुन्कड़ एवं सभी नवयुवक मंडल के साथियों ने अर्थ सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।