हरिद्वार माहेश्वरी सेवा सदन के विकास के लिए दिए सुझाव

हरिद्वार माहेश्वरी सेवा सदन के विकास के लिए दिए सुझाव
X

भीलवाड़ा। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन हरिद्वार में 142 कमरे वाले भवन में उ‘च स्तरीय सुधार हेतु अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष राम कुमार भूतड़ा, पूर्व कोषाध्यक्ष कमल किशोर चांडक को समाजसेवी बाबूलाल जाजू ने हरिद्वार भवन के कार्यालय में सेनेटरी, लाइट, भवन मरम्मत, भवन के बाहर और अंदर के मैदान में पेवर ब्लॉक लगाने सहित डीलक्स रूम की  संख्या  बढ़ाने सहित अन्य सुझाव दिए। जाजू ने बताया की भीलवाड़ा से सैकड़ों व्यक्ति हर माह गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाते है। भूतड़ा ने जाजू सहित वहां मौजूद समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डाड, रामपाल दरक, देवकिशन दरक को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सुझाव पर अमल कर बदलाव किए जाएंगे।

Next Story