प्रयागराज जंक्शन के पास सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, टला बड़ा हादसा

प्रयागराज जंक्शन के पास सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, टला बड़ा हादसा
X

प्रयागराज। गाजीपुर से आनंद विहार जा रही 22435 सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार की रात लगभग 8.49 प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। प्लेटफार्म से रवाना होने के महज चार मिनट बाद ही हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन व पावर वैगन के चार-चार पहिए डिरेल हो गए।

घटना के समय ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे तेज आवाज व झटके के साथ ट्रेन रुक गई और कोच पलटने जैसी घटना नहीं हुई। ट्रेन के गार्ड ने कंट्रोल रूम सूचना भेजी तो खलबली मच गई। जंक्शन पर खतरे का चार बार अलार्म बजा तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से रेलकर्मी भी सहम उठे। इधर ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों की भी सांस अटक सी गई। अनहोनी के डर से यात्री कोच से बाहर कूदने लगे।

Next Story