खुदकुशी प्रकरण- बजरंग को ब्लैकमेल किया, मुकदमे में फंसाने की दी धमकी दी, मृतक के भाई ने लगाये आरोप, युवती पर एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा हलचल। गणेशपुरा के बजरंगलाल शर्मा खुदकुशी मामले को लेकर एक युवती के खिलाफ मांडल पुलिस ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मृतक के भाई ने यह केस दर्ज करवाया है। युवती पर कथिततौर पर बजरंग को मुकदमे में फंसाने व ब्लैममेल करने के आरोप लगे हैं।
मांडल पुलिस ने हलचल को बताया कि गणेशपुरा निवासी भैंरूलाल पुत्र पूरणमल शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि नौ जून को उसका भाई बजरंगलाल शर्मा सुबह चाय पीकर कमरे में गया, जो वापस कमरे से बाहर नहीं आया। कमरा भी बंद था। खिडक़ी से देखने पर वह साड़ी के फंदे से लटका मिला। इसे लेकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।
भैंरूलाल ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद जानकारी करने पर पता चला कि बनेड़ा तहसील क्षेत्र की चंदा ने बजरंग को सरकारी नौकरी में होने से प्रेमजाल में फंसा लिया। चंदा व उसके परिवारजन मिलकर बजरंग को ब्लैकमेल करने लगेे, वे अवैध राशि की मांग करने लगे। अवैध राशि नहीं देने पर झूठें मामले में फंसाने की धमकियां देकर भयभीत कर मरने पर मजबूर करने लगे। 9 जनू 2023 को बजरंग ने आत्महत्या कर ली। इससे पहले चंदा ने उसे कई बार फोन किये। उसे मरने को मजबूर किया। इसी के चलते उसने आत्महत्या की ह। बजरंग आत्महत्या कर रहा था, इस दौरान चंदा ने अभिषेक शर्मा निवासी गणेशपुरा को इंस्टाग्राम पर कॉल किया व इसके पश्चात पुन: वॉईस कॉल कर कहा कि बजरंग शर्मा आत्महत्या कर रहा है, तू वहां पर पहुंच। इस पर अभिषेक शर्मा ने जयपुर होना बताया व उसने कांफे्रस पर ही राजू बलाई को फोन किया व राजू बलाई घर पर पहुंचा, तब तक बजरंग ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कथिततौर पर चंदा सबूत मिटाने की नियत से वहां पर आ गई व घर में घुसी। मौके पर लोगो के जमा होने से वहां से चली गयी थी। वह सीसी टीवी फुटेज मे कैद है। भैंरूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि बजरंग शर्मा के मित्र अनिल कुमार शर्मा ने उसे बताया कि बजरंग ने 8 जून को उसे (अनिल कुमार शर्मा) को बताया कि चंदा नामक महिला है जो उसे काफी समय से झंूठे मुकदमों मे फंसाने की धमकियां देकर निरन्तर ब्लैकमेल कर अवैध रूपयो की मांग कर रही है। बजरंग ने अनिल को बताया कि उसने चंदा को कुछ रूपये दिये फिर भी वह तंग व परेशान कर आत्महत्या करने के लिए उकसा रही है।
भैंरूलाल ने रिपोर्ट में बताया कि अनिल कुमार शर्मा ने बजरंग शर्मा को काफी समझाया कि तू कोई गलत कदम मत उठाना और कल ही हम चंदा व उसके परिवारजन से मिल कर इस मामले का हल निकाल लेंग। बरजंग शर्मा काफी डरा हुआ था और मानसिक तनाव मे था। भैंरू का आरोप है कि चंदा द्वारा तंग व परेशान करने, ब्लेकमेल करने, नाजायज रूपयो की मांग करने, झंूठे मुकदमो मे फंसाने की धमकी देने की बात बजरंग ने अपने मित्र संजय को बतायी और संजय ने परिवादी को बतायी। भैंरूलाल का आरोप है कि कथिततौर पर चंदा, उसके परिवारजन व अन्य ने मिलकर बजरंग को ब्लैकमेल कर अवैध राशि ऐंठने की नियत से डरा धमकाकर बलात्कर के मामले में फंसाने का भय बताकर मरने पर मजबूर किया है। जिससे बजरंग ने आत्महत्या कर ली है। मांडल पुलिस ने भैंरूलाल की इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। जांच थाना अधिकारी कर रहे हैं।
