आत्महत्या प्रतिरोध रैली आयोजित
चित्तौड़गढ़। श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ एवं सुसाइड फ्री युनिवर्स के तत्वावधान में रविवार को आत्महत्या की रोकथाम हेतु एक जन जागृति रैली का आयोजन किया गया। श्री शांत क्रान्ति संघ के मंत्री मूलचन्द बाघमार, पारसमल पटवारी, प्रकाश पोखरना, श्री महावीर जैन मण्डल अध्यक्ष डॉ. आई.एम.सेठिया, ज्योति चण्डालिया, पार्षद उमा सुराणा, पंकज संचेती, रेखा पोखरना, दिलीप संचेती, मीना पोखरना एवं मोनिका सरूपरिया ने जैन ध्वज लहराकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में रा.उ.मा.वि. सेंती यूरोपियन इन्टरनेशनल स्कूल, दिवाकर पब्लिक स्कूल, रोज पेटल्स, विद्या निकेतन स्कूल, वीरवाल जैन छात्रावास सहित शहर के विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ सहभागिता की। रैली में जैन समाज की विभिन्न संघों व संस्थाओं से लगभग 750 व्यक्तियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर रैली को भव्य स्वरूप प्रदान किया। केसरिया परिधान में महिलाओं ने रैली की शोभा में अभिवृद्धि की। महावीर कॉलोनी से प्रारम्भ होकर रैली सुभाष चौक, गोल प्याऊ, किला रोड़ होती हुई गांधीनगर स्थित नानु नवकार भवन में पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित हुई। सुनिता रांका के मंगलाचरण के पश्चात् शांत क्रान्ति संघ उपाध्यक्ष नरेन्द्र खेरादिया ने आगंतुको का स्वागत किया। मधु मट्ठा ने बताया कि आत्महत्या जघन्य अपराध है जो हमारी सामाजिक संरचना को खोखला कर रहा है। इसकी रोकथाम के लिए शांत क्रान्ति संघ के आचार्य प्रवर पूज्य विजयराज म.सा. की परिकल्पना की जिसके अन्तर्गत समझाइश कर लोगों से आत्महत्या नहीं करने के संकल्प पत्र भरवाए जाते है। रैली में रणजीतसिंह नाहर, हस्तीमल चण्डालिया, प्रभुलाल भड़कत्या, अजित ढीलीवाल, पारसमल सोनी, अभयकुमार संचेती, नवीन वर्डिया, मनीष त्रिपाठी, योगेश शर्मा, जिनेंद्र डांगी, वैभव जैन, मोहनलाल पोखरना, विमल सरूपरिया, रतनलाल भड़कत्या, लक्ष्मीलाल खेरोदिया, प्रकाश कोठारी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन यामिनी बोहरा ने किया। रैली में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को लक्की ड्रा में लॉटरी निकालकर चांदी के 20 सिक्के प्रदान किये गये। रैली के सफल आयोजन में एवन्त सेठिया, विकास भड़कत्या, मनीष रांका, मनोज हिंगड़, आशीष कोठारी, प्रतीक पोखरना, माणक सिपानी, लोकेन्द्र भड़कत्या, अभिनन्दन लोढ़ा, मनीष खटोड़, विशाल सरूपरिया, मधु सेठिया, रजनी रांका, पूजा पोखरना, रानी संचेती, डिम्पल कोठारी, सोनिका चोरड़िया सहित पूरी टीम ने सक्रिय योगदान दिया।