सुखवाल ने नीट सुपर स्पेशिएलिटी में आल इंडिया 321 रैंक हासिल की
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 12:53 PM IST
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- उपखंड क्षेत्र की बावड़ी ग्राम पंचायत के अखेपुरा गांव निवासी डॉ देवेंद्र सुखवाल ने नीट सुपर स्पेशिएलिटी में आल इंडिया 321 रैंक हासिल की है । डॉ देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा से एमबीबीएस और एमडी मेडिसिन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से करने के बाद वह अभी महाराणा भोपाल हॉस्पिटल उदयपुर में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत है। इसी के साथ तैयारी करते हुए उन्होंने नीट सुपर स्पेशिएलिटी में आल इंडिया 321वीं रैंक हांंसिल करने में कामयाबी हांसिल की । इन्होंने इस सफलता में श्रेय पिता नंदलाल शर्मा व माता कंचन देवी के आशीर्वाद, व निरन्तर मेहनत , पत्नी डॉ ग्रीष्मा सुखवाल व भाई पवन सुखवाल के सहयोग को दिया।
Next Story