सुमित्रा बोथरा सांखला अध्यक्ष, सुनीता गाँधी महामंत्री एवं मनीषा खजांची कोषाध्यक्ष निर्वाचित...

X
By - Bhilwara Halchal |23 Dec 2022 12:26 PM
भीलवाडा | जैन दिवाकर महिला मण्डल भीलवाडा के चुनाव श्री जैन दिवाकर धाम पर दौलतमल भडकत्या, मदनलाल पितलिया एवं सुरेन्द्रकुमार मेहता के सानिध्य में सम्पन्न हुए जिसमें सुमित्रा बोथरा (सांखला) अध्यक्ष, सुनीता गाँधी महामंत्री एवं मनीषा खजांची कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए । पूर्व अध्यक्ष निर्मला भडकत्या ने पदाधिकारियों एवं महिला मण्डल की सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी ।
Next Story