ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
चितौड़गढ़। नूतन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह कलेक्ट्रेट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में समारोह पूर्वक हुआ। 1 जून से चल रहे ग्रीष्मकालीन वालीवाल प्रशिक्षण शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय कोच डॉ. मोहन सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा ज्योतिष रत्न विनोद यति गुरु, उपसभापति कैलाश पंवार, गोविंद सिंह, रतन लाल चावला, अनिल शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। क्लब के मांगीलाल बाथरा, मांगीलाल राव, मुकुल आचार्य, शराफत हुसैन, पंकज व्यास, हेमंत राव, यशवंत चावला, विशाल पुरोहित, रणजीत चावला, विनोद भांड, शंकरलाल धोबी आदि मंचासीन रहे। प्रतिवेदन क्लब के लक्ष्मीनारायण नीलमणि ने प्रस्तुत किया जबकि संचालन पारस टेलर ने किया। अतिथियों ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक स्वरूप वॉलीबॉल किट प्रदान किये गए। समारोह में राज्य स्तर पर खेलने वाले क्लब के खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर डॉ. मोहन सिंह चौधरी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आव्हान किया कि पढ़ाई के साथ खेल में भी लगन और परिश्रम के साथ रुचि लेकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें।