लम्पी रोग से रक्षा के लिए के लिए किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन
भीलवाड़ा । बालाजी के मंदिर पर लम्पी रोग से पीड़ित गायों की रक्षा के लिए के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें गायों में चल रही माहा मारी से बचाने हेतु भगवान से प्रार्थना की गई । ईश्वर इस माहामारी को तुरंत खत्म करके गौ माता की रक्षा करें । सुंदर कांड पाठ में भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी नगर परिषद पूर्व सभापति मंजू पोखरणा पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन लाल महात्मा जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी राजीव गांधी ब्रिगेड प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष ममता शर्मा मंजू राठौड़ जिला सेवा दल महिला अध्यक्ष पुष्पा मेहता शहर सेवादल अध्यक्ष मुकेश नारायणीवाल जिला प्रवक्ता कुंदन शर्मा पंडित रवि शंकर जितेंद्र दरयानी जिला संगठन मंत्री पप्पू बिश्नोई मंत्री अरुण राय सेवादल उपाध्यक्ष सागर माली संघर्ष सेवा समिति उपाध्यक्ष राजेश कणावर्ट सचिव रतन पालडिया राजू माली लादू लाल फौजी बाबूलाल माली शहर अध्यक्ष मुकेश नाराणीवाल ने सभी आगंतुक सुंदरकांड पाठ गायकों का व मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत किया।