VIDEO चंग पर गाये सुंदरकांड की चौपाइयां और होली की धमाल फाग महोत्सव के भजन

भीलवाड़ा । श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा होली के पावन पर्व पर आजाद नगर सांवरिया मंदिर के पास चंग पर सुंदरकांड की चौपाइयां और होली की धमाल फाग महोत्सव के भजन गाये गये ।
संस्था के महासचिव रामअवतार पांडिया ने बताया कि राम दरबार के आगे ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा संस्था अध्यक्ष शांति प्रकाश मोहता ,सुमन्त भट्ट,ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरू करवाया । आयोजन करता सुखदेव पारीक के अनुसार चंग पर होली का विशेष महत्व रहता है मारवाड़ और शेखावटी में चंग हर गांव में बजता है इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रहती है रात्रि 8 बजे शुरू हुए प्रोग्राम में महिला और पुरुष बच्चों ने खूब नृत्य किया और ठाकुर जी के संग फूलों से होली खेली, रात्रि 2 बजे तक चले इस प्रोग्राम में श्रोता जमे रहे और होली की धमालों का आनंद लेते रहे गायक जगदीश सोनी, रामकुमार बाहेती, राजेंद्र पारीक ने अपने इस कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को देर रात तक बांधे रखा ।झालर शंख नगारा बाजे रे उठ मिलने भरत भैया हरी आयो ,कोनी मान ए यशोदा तेरो बनवारी, भरदे मायरो सांवरिया नानी बाई को, लाल लंगोटा हाथ में घोटा आदि धमाल पर प्रस्तुति दी चंग वादन में बनवारी माली , राजपाल ढाका , प्रहलाद शर्मा ,हरीश बाबा, बलवीर मेघवाल, जगदीश जाट, हंसराज जैन ,लक्ष्मण सिंह शेखावत ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया था कार्यक्रम की व्यवस्था मैं कन्हैया लाल दाधीच, नरेंद्र विश्नोई,अमित बुच्चा,संजय तोषनीवाल , श्रवण शर्मा का विशेष योगदान रहा। अंत में भगवान राम जी की और हनुमान जी की आरती की गई। संस्था के संगठन मंत्री सुखदेव पारीक ने सभी का आभार व्यक्त किया शीतला सप्तमी तक सभी भक्तों से निवेदन किया की कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग आयें ।