सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबला, मुंबई को 31 रन से दी शिकस्त

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबला, मुंबई को 31 रन से दी शिकस्त

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ( का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ। हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।  

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बनाए। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराना रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 278 रन का लक्ष्य दिया। बता दें कि आरसीबी ने साल 2013 में 263 रन का स्कोर बनाया थो, जो अभी तक आईपीएल के इतिहास का किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर रहा था। हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई 246 रन ही बना सकी। तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में 38 सिक्स लगे। 18 हैदराबाद तो 20 सिक्स मुंबई की तरफ से लगे।

अगर बात करें हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल में अब तक 22 मैच खेले गए है, जिसमें 10 मैचों में हैदराबाद और मुंबई ने 12 मैच में जीत मिली।

SRH vs MI Playing 11: दोनों टीमों कीप्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

मुंबई इंडियंस- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका

Read MoreRead Less
Next Story